आपका हार्दिक स्वागत है हमारी हिन्दी ब्लाग वेबसाइट bloginhindi.net पर,
हमारे बारे में – हम BlogInHindi.net पर आपको पाठ्य सामग्री हिन्दी भाषा के सरल शब्दों में देते है। चूंकि इन्टरनेट पर पाठ्य सामग्री आधिकतर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, इस लिए अंग्रेजी भाषा न आने वाले पाठकों को अपनी query अथवा प्रश्नों के उत्तर मिलने में कठिनाई होती है। इसी कारण हमने पूर्ण हिन्दी भाषा पर आधारित ब्लाग की शुरू करने को सोचा और कुछ इसी तरह BlogInHindi.net की शुरूआत हुई। हम अपने ब्लाग पर तकनीक, शिक्षा, इंटरनेट, सरकार द्वारा योजित सरकारी योजना एवं बेहद महत्पूर्ण तकनीक से सम्बन्धित टिप्स एण्ड ट्रिक्स आपसे साझा करेगें।
एडमिन के बारे में – मेरा नाम मैं असद मलिक, कम्प्यूटर सांइस का छात्र हूँ तथा लखनऊ, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ। मैंने ब्लागिंग की शुरूआत वर्ष 2022 की है। मुझे टेक्नोलॉजी (तकनीक) आदि की अच्छी जानकारी है जिसे मैं आपसे साझा करने में रूचि रखता हूँ, इसी लिए मैंने इस वेबसाइट की शुरूआत की है।
आपका का तहे दिल से सादर धन्यवाद, ब्लाग इन हिन्दी वेबसाइट पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह ब्लाग वेबसाइट पसन्द आयी होगी। यदि आपको कोई समस्या या फिर कोई सुझाव हो हमें आप मेल कर सकते हैं।
ई-मेल-contact.bloginhindi@gmail.com